अफवाहों से बचें.... कोरोनावायरस से बचें...

जितनी मुंह उतनी बातें... कोरोनावायरस को लेकर भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अजीबोगरीब किस्म की अफवाहें फैली हुई है... कहीं अफवाह है कि कोरोनावायरस गर्मी से कमजोर पड़ जायेगा तो कुछ लोगों का मानना है कि कोरोनावायरस से पूरी दुनिया ही खत्म हो जायेगी... क्या है कोरोनावायरस की इन अफवाहों का सच... 

पूरी दुनिया में जब से कोरोनावायरस फैला है तब से ही इसे लेकर अफवाहें भी फैलनी शुरू हो गई हैं… तरह-तरह की अफवाहें, ऐसी अफवाहें जिनका ना तो कोई आधार है और ना ही इन्हें लेकर कोई proof है… व्हाट्सएप, फेसबुक के इस दौर में ये अफवाहें वायरस से भी कहीं तेजी से दुनिया भर में फैल जाती हैं... सभी यही चाहते हैं कि उन्हें कोरोनावायरस का संक्रमण ना हो… तो समझदारी संभल जाने में है… और अफ़वाहों पर ध्यान ना देने है… क्योंकि हमारी सुरक्षा हमारे हाथ में हैं.

जब भी कोई बेतुकी बातें करें तो उससे पलट कर सवाल करना चाहिये... अब एक अफवाह फैली कि कोरोनावायरस हिंदुस्तान की गर्मी में कमज़ोर पड़ जायेगा... अगर कोई ऐसी बातें करें तो समझदारी इसी में है कि आप उससे प्यार से ही सही मगर पूछिये... गर्मी तो इस बार भी जमकर हुई है… पारा 40 डिग्री, 45 डिग्री तक छू गया है… फिर ये कोरोनावायरस खत्म क्यों नहीं हुआ... दिल्ली का ही उदाहरण लीजिये… इस बार भी दिल्ली वालों को चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ा...लेकिन इस भीषण गर्मी में भी कोरोनावायरस का प्रकोप कम नहीं हुआ… बल्कि पूरे देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले में दिल्ली दूसरे नंबर पर है… यानि कि कोरोनावायरस पर गर्मी का असर नहीं होता है….

अब अगले अफ़वाह की बात --- एक अफ़वाह है कि कोरोनावायरस पूरी दुनिया को खत्म कर देगा… ये सच है कि कोरोनावायरस एक घातक महामारी है… पूरी दुनिया इससे जूझ रही है और संक्रमण की संख्या भी बढ़ रही है… फिलहाल इसके लिए कोई अचूक दवा नहीं है… दुनिया भर के वैज्ञानिक इसका टीका यानि वैक्सीन ढूंढने में लगे हुए हैं… लेकिन इस बात में भी कोई सच्चाई नहीं है कि कोरोनावायरस पूरी दुनिया को खत्म कर देगा… इससे पहले भी दुनिया भर में प्लेग, हैजा, चेचक, ब्लैक डेथ जैसी कई महामारियां हुई… सन 1918 में दुनिया में खतरनाक स्पेनिश फ्लू फैला था… दुनिया भर में करीब 50 करोड़ लोग इससे संक्रमित हुए थे.. अनुमान है कि इससे करीब 1 करोड़ 20 लाख लोग केवल भारत में ही मारे गए थे… इसी तरह, एक वक्त था, जब प्लेग से पूरी दुनिया में दहशत थी… इसके चलते काफी लोग मारे गए… बहुत नुकसान भी हुआ… लेकिन इसपर काबू पा लिया गया… 

आपको मालूम है कि कोरोनावायरस से बचाव के लिए दुनिया भर के वैज्ञानिक दिन-रात काम कर रहे हैं… जैसे और महामारियों का टीका, वैक्सीन विकसित किया गया… ठीक वैसे ही कोरोनावायरस का भी वैक्सीन देर-सबेर विकसित कर लिया जायेगा… तो फिर इस अफ़वाह पर यकीन मत कीजिये कि कोरोनावायरस पूरी मानव जाति का विनाश कर देगी… लेकिन इस बीमारी को लेकर ढीला-ढाला रवैया अपनाना भी ठीक नहीं है… ऐसा करने से ना केवल हम अपने आपको जोखिम में डालेंगे बल्कि अपने परिवार और संबंधियों को भी खतरनाक स्थिति में पहुंचा देंगे… फिलहाल जब तक, वैज्ञानिक टीका विकसित नहीं कर लेते हैं तब तक हमें घर से बाहर निकलते वक्त हमेशा मास्क का इस्तेमाल करते रहना होगा… सामाजिक दूरी का पालन करना होगा… हाथ धोने जैसी छोटी लेकिन अहम बात का हमेशा ख्याल रखना होगा… और बार-बार इस बात को याद रखना होगा कि कोरोनावायरस हमारे बीच से कहीं गया नहीं है… केवल सावधानी और सतर्कता ही हमें संक्रमित होने से बचा सकती है...   

Comments

Popular Posts