Skip to main content

Posts

इंडिया लॉग बुक

2020: क्या खोया क्या पाया

  जब हम पलटकर साल 2020 पर एक बार फिर नज़र डालते हैं तो पाते हैं कि ये वो साल रहा है जिसे भुला पाना नामुमकिन है … कोरानावायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लगभग हर देश ने लॉकडाउन लगा दिया … यातायात ठप , कारखाने ठप , हर किस्म की आवाजाही बंद कर दी गई … सब रुका तो बढ़ते प्रदूषण की रफ्तार भी रूक गई … कई इलाकों में हवा इतनी साफ और स्वच्छ हो गई कि देश के कई हिस्सों से हिमालय पर्वत श्रृंखला के भी दर्शन होने लगे … शहरों में प्रदूषण ज़्यादा होता है और इसकी सबसे ज़्यादा मार दिल्ली जैसे महानगर के निवासी झेलते हैं … प्रदूषण कम हुआ तो साफ आसमान में रात में तारे नज़र आने लगे … ये दुर्लभ नज़ारा कई लोगों के चेहरों पर मुस्कान लेकर आया … साल 2020 ने हमें बताया कि अगर हमें अपने वातावरण को स्वच्छ रखना है तो क्या करना होगा और क्या नहीं करना होगा … साल 2020 में पहाड़ी इलाकों से भी लैंडस्लाइड की खबरें कम सुनने को मिली … ऐसा क्यों हुआ … पहाड़ों पर आ

Latest posts