आपको कौन सा गेम पसंद है?

देखिये वीडियो YouTube Channel पर

दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है. लोग घरों में सिमटे हुए हैं और पहले से कहीं ज्यादा समय परिवार के साथ बिता रहे हैं. लेकिन इसके साथ ही उनके सामने एक नई समस्या भी आकर खड़ी हो गई है और वो है समय का सदुपयोग करना. 

जब भी कोई समस्या आती है तब वो कहीं न कहीं नए समाधान भी लेकर आती है. लोग कोरोना काल में पुराने समय को याद कर रहे हैं और उन खेलों की तरफ रुख कर रहे हैं जो वो बचपन में घर के अंदर खेला करते थे.  इंडोर खेलों का चलन एक बार फिर समय काटने के बेहतर विकल्प के तौर पर  कोरोनावायरस के इस दौर में लोगों के सामने आया है

अंताक्षरी एक ऐसा खेल रहा है जिसमें परिवार का हर सदस्य हमेशा से ही खेलना पसंद करता रहा है. कोरोना काल में जब ज़्यादातर समय घर की चारदिवारी में गुजर रहा है तब ऐसे समय में अंताक्षरी खेलने का चलन फिर से बढ़ा है. केवल अंताक्षरी ही नहीं बल्कि लूडो और सांप-सीढ़ी जैसे इंडोर गेम्स भी लोग भरपूर खेल रहे हैं. मोबाइल और ऑनलाइन गेमिंग भी लोगों की पसंद  बन गए हैं. वीडियो गेम डाउनलोड काफी बढ़ गया है. ऑनलाइन गेमिंग से भी लोग कनेक्ट हो रहे हैं.

Comments

Popular Posts